कोरियर ऑफिस में चोरों का धावा,शटर का ताला तोड़ा

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। पत्थलगांव जशपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ecom एक्सप्रेस कोरियर कार्यालय शटर तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। मंगलवार की सुबह जब कंपनी के सुपरवाइजर कार्यालय पहुंचे तो उन्हें शटर काफी क्षतिग्रस्त दिखा, शटर को चोरों ने काफी नुकसान पहुंचा है फिलहाल अंदर से कितना सामान की चोरी हुई है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।