Chhattisgarh

अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक, बुरी कदर घायल

अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक, बुरी कदर घायल

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव सिविल अस्पताल में गुरुवार की रात पौने आठ बजे को भयावह हादसा सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। व्यक्ति नशे की हालत में था, वह घूमते घूमते अस्पताल के उपरी मंजिल पर बने महिला वार्ड की तरफ गया और वहां से नीचे छलांग मार दी जिससे उसके कमर और पैर पर गंभीर चोट आई है जिसका इलाज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जारी है।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

युवक का नाम बाबा बताया जा रहा है , फिलहाल यह जांच का विषय है कि वह जानबूझकर कूदा है या फिर खिड़की से झांकते वक्त नशे की हालत में रहने की वजह से गिर गया बहरहाल उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ मिलकर अस्पताल के बगल पर ही होटल का संचालन करता है।neeraj,harit,ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!