आनलाइन सेंटर संचालक भोजवानी साहू के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत….
ठीक चुनाव से पहले फ्री में लाइसेंस बनाने व हेलमेट बांटने के मामले में हुआ विवाद….
शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने जोब पुलिस चौकी में दी लिखित सूचना…
छुरिया //-
आनलाइन सेंटर संचालक खूंटा छुरिया निवासी भोजवानी साहू द्वारा नगर पंचायत चुनाव के ठीक पहले नगरवासियों को फ्री में हेलमेट बांटा जा रहा है साथ ही फ्री में मोटर साइकिल का लाइसेंस बना रहा है। यह सब कुछ ठीक चुनाव के पहले किया जा रहा है।
उपरोक्त मामले को लेकर प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी जाकेश साहू ने छुरिया न्यूज एवं अन्य व्हाट्सअप ग्रुप में चैटिंग की थी। जिससे नाराज होकर भोजवानी साहू ने दिनांक 11/01/2025 को अपनी पत्नी एवं अन्य दो अज्ञात लोगों को अपने कार में बिठा कर ग्राम बखरूटोला जाकेश साहू के गांव पहुंच कर जाकेश साहू को अपशब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दिए साथ ही छुरिया में देख लेने की धमकी दी।
भोजवानी साहू खुद जाकेश साहू के घर जाकर उनके परिवार वालो से दुर्व्यवहार किया। दिनांक 12/01/2025 को भोजवानी साहू द्वारा आशा मेडिकल पहुंचकर मेडिकल के संचालक और कर्मचारी साजन राय को कहा कि जाकेश साहू को छुरिया में नुकसान पहुंचाएगा उसे देख लेगा। उक्त घटना की जानकारी मेडिकल के संचालक चित्रकुमार पाल एवं कर्मचारी साजन राय ने जाकेश साहू को दी।
जाकेश साहू उक्त घटना की जानकारी देने आज पुलिस चौकी जोब पहुंचे तथा सारे घटनाक्रमों की लिखित सूचना थाने में देते हुए आरोपी भोजवानी साहू उनकी पत्नी एवं अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की व जोब पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
Leave a Reply