विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल पत्थलगांव में वार्षिकोत्सव का हुआ सफल आयोजन
दिनांक 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रांगण में वार्षिकोत्सव का हुआ सफल आयोजन। प्रतिवर्ष की भांति ईस वर्ष भी इस दिन का इंतजार विद्यार्थी कर रहे थे एवं जब 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया तो सभी विद्यार्थियों में कार्यक्रम का उत्साह पिछले 10 दिनों से ही देखने को बना।
विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिवार ने एक नई पहल करते हुए मुख्य अतिथियों के रूप में विद्यालय मे पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में सम्मान प्रदान किया। विद्यालय का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनमोहन गोयल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रभाकर यादव जी, श्री राहुल अग्रवाल जी, श्री शशि अग्रवाल जी, श्री नीरज शर्मा जी एवं श्री हेमचंद जोशी जी ने अपना मूल्यवान समय प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजल्वित करके की गई, इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गया। तब पश्चात विद्यालय के मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शुरुआत करने की घोषणा की गई। विद्यार्थियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के संस्तुतियों पर अलग-अलग परफॉर्मेंस दी गई जिसमें पंजाबी हरियाणवी एवं साउथ इंडियन डांस मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यालय की कन्याओं द्वारा बेटी बचाओ थीम पर दी गई डांस परफॉर्मेंस ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यालय के वर्षिक क्रीड़ा उत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ विद्यालय के संचालक डॉक्टर पवन अग्रवाल जी ने अपनी स्पीच के माध्यम से विद्यालय के अगले शैक्षणिक शत्र हेतु अपनी योजनाओं को भी बतलाया। संचालक महोदय ने यह भी बताया कि विद्यालय के पूर्व के विद्यार्थी आज इंजीनियर डॉक्टर सीए जैसे बड़े-बड़े प्रोफेशनल कोर्स को क्वालिफाइड करके बड़े-बड़े पोस्ट पर कार्यरत भी है। अंत में विद्यालय के संचालक डॉक्टर पवन अग्रवाल जी एवं प्राचार्य श्री हेमंत यादव जी ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने हेतु अभिभावकों, विद्यार्थियों शिक्षकों एवं सभी सहयोगी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply