फ्री लाइसेंस और हेलमेट बांटने की शिकायत महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वाटर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं से….
चुनाव हेतु अयोग्य घोषित करने, मामले की सूक्ष्म जांच एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग….
समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं को लिखा शिकायत पत्र…..
छुरिया //-
नगर पंचायत के निवासी सभी आम लोगों के लिए फ्री में गाड़ी का लाइसेंस बनाने तथा फ्री में हेलमेट बांटने का मामला अब राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच गया है।
यह बात उल्लेखनीय है कि खूंटा छुरिया निवासी, छुरिया स्थित आनलाइन सेंटर के संचालक भोजवानी साहू द्वारा नगर पंचायत के नागरिकों का फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है, महिला समूह सहित विभिन्न संगठनों का पंजीयन भी मुफ्त में करने की बात कहीं जा रही है। विगत दिनों हालेकोसा में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण में नगर पंचायत के मतदाताओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ दिया गया है। आम लोगों को फ्री में हेलमेट बांटा जा रहा है।
मजेदार बात यह है कि उपरोक्त सारे मुक्त का लालच आनलाइन सेंटर के संचालक भोजवानी साहू द्वारा दिया जा रहा है वह भी ठीक चुनाव के पहले। अर्थात उनके द्वारा यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि वे चुनाव के ठीक पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सके क्योंकि वे नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने विभिन्न वेब न्यूज पोर्टल को जानकारी देते हुए बताया कि वे एक समाजसेवी है और समय समय पर अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/ प्रादेशिक तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सोशल मीडिया में उठाते रहते है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित मुद्दों को सोशल मीडिया में रखते है।
फेसबुक एवं व्हाट्सअप ग्रुप में कई मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा करते रहते है। चूंकि भारत देश में संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार के तहत देश के सभी नागरिकों को विचार अभिव्यक्ति की आजादी है। इसी के तहत वे अपनी बातों को मीडिया/सोशल मीडिया में रखते है।
नगर पंचायत छुरिया में भोजवानी साहू द्वारा अपना फोटो के साथ पोस्टर लगाकर लोगो को खुलेआम मुफ्त की चीजें बांटी जा रही है। इसी मुद्दे को उसने सोशल मीडिया में रखा था जिस पर भोजवानी साहू अपनी पत्नी व अन्य दो लोगों के साथ जाकेश साहू के घर जाकर उन्हें देख लेने और उन्हें झूठे केश के फंसाने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत जाकेश साहू ने पहले ही जोब पुलिस चौकी में लिखित रूप से कर रखी है।
अब उक्त पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग, इनकम टैक्स विभाग, राज्य पुलिस हेडक्वार्टर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं में पत्र लिखकर छुरिया नगर पंचायत में फ्री में बांटे गए लाइसेंस व हेलमेट सहित सभी भोजवानी साहू द्वारा विगत चार छह माह से लोगों को मुफ्त में दी जा रही सुविधाओं के संपूर्ण जांच की मांग की गई है।
जाकेश साहू ने सवाल उठाया है कि क्या भोजवानी साहू ऐसा कोई भी कार्य करने हेतु राज्य सरकार से अनुमति लिए है अथवा नहीं…?? इन सारे कार्यों के लिए भोजवानी साहू के पास रुपए कहां से आ रहे है…??? ठीक चुनाव के पहले मतदाताओं को इस प्रकार लालच देना क्या कानून का उल्लंघन नहीं है…???? इसका मतलब तो यह हुआ कि कोई भी पढ़ा लिखा होनहार गरीब व्यक्ति चुनाव ही नहीं जीत पाएगा बल्कि एक पैसा वाला व्यक्ति चुनाव के पहले से ही फ्री की चीजें बांटकर आम मतदाताओं को अपने पक्ष में करके देश के चुनाव प्रणाली को खुलेआम चुनौती देते हुए भारत के संविधान एवं लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ा उड़ा रहा है।
इस प्रकार का कृत्य संविधान और कानून के विरुद्ध है। अतः पूरे मामले की जांच कर भोजवानी साहू पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जाकेश साहू ने आगे कहा है कि यदि भोजवानी साहू पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।
Leave a Reply