शहर के विकास को लेकर जिला कलेक्टर एवं विधायक गोमती ने जागरूक लोगों के साथ किया मंथन

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शहर वासियों के साथ जशपुर फोरम की बैठक कर पत्थलगांव शहरी क्षेत्र के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की प्राथमिकता सूची बनाई। इस दौरान शहर क्षेत्रों के समग्र विकास के लिये आवश्यक सड़क, नाला, पार्क , पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग, हाई मास्ट लाइट, जल आपूर्ति का जीर्णोद्धार, घाट का निर्माण,इंडस्ट्रियल पार्क , ऑडियोटरम आदि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा किया गया।इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित अग्रवाल,उपाध्यक्ष नवीन गर्ग,संजय लोहिया,सुनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप गुप्ता,अंकित बंसल,हेमंत बंजारा, महेश गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,विनय अग्रवाल,अंकुर गोयल, आलोक गर्ग,आशीष अग्रवाल,प्रदीप सिंह, संजय तिवारी,उर्मिला, नीरज गुप्ता, अनूप मित्तल,सत्य नारायण अग्रवाल,बीईओ विनोद पैंकरा,वेदानंद आर्य,नीलम तिर्की मनरेगा,सीईओ वि के राठौर,रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा, डा जे मिंज, अरुण यादव, रामनिवास जिंदल, सुदर्शन सिंह,करेश तिग्गा,ललित शर्मा, सीएमओ जावेद खान, इंजीनियर आदा प्रफुल टोप्पो,श्रद्धा मिश्रा,भूमिका शास्त्री,जिला समन्वयक अधिकारी उमेश रजवाड़े समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MO NO- 9340278996,9406168350
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि शहरों का विकास हेतु यह फोरम बनाया गया जिसमें सभी एक मंच में आकर अपने विचार साझा कर रहे है, इसमें चर्चा कर आगामी दिनों में अधोसरंचना के लिए प्रयास करेंगे,कलेक्टर ने बताया कि इस फोरम का उद्देश्य है कि सभी लोगों को अवसर मिल सके सभी शहर विकास में अपनी सहमागिता निभाने सके।
इस दौरान विधायक गोमती साय ने कहा कि बिना शहरवासियों के सहयोग से शहर का विकास संभव नहीं है, प्रत्येक वर्ग का ओपनियन मिलने से इस तरह की बैठक सार्थक रहती है। विधायक ने आश्वस्त किया कि शहर का विकास हेतु सीएम साहब पर्याप्त फंड उपलब्ध कराएंगे।विधायक गोमती साय ने बताया कि उनके द्वारा बस स्टैंड में शौचालय बनवाने हेतु फंड उपलब्ध करवाया गया था लेकिन जैसे ही बनना शुरू हुआ किसी ने आपत्ति जता दी , जबकि वहां शौचालय बेहद आवश्यक है।

MO NO- 9340278996,9406168350
नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि शहर की तीनों मार्ग गौरव पथ हेतु एस्टीमेट भेजा गया है, वार्ड क्रमांक 4 में हाई टेक बस स्टैंड हेतु भूमि प्रस्तावित है। सीएमओ ने बताया बीटीआई चौक पर जुदेव चौक निर्माण 31.17 लाख प्रस्तावित है।
शहर वासियों को शुद्ध पेयजल हेतु किलकिला से जल प्रदाय किया जाता है कलेक्टर ने बताया कि किलकिला के अलावा एक अन्य सोर्स भी चाहिए, क्योंकि गर्मी सीजन में किलकिला स्थित मांड नदी सुख जाने से पेयजल में बाधा उत्पन्न होती है, नागरिकों ने ग्राम बुढाडांड स्थित डेम को दूसरे विकल्प के तौर पर प्रस्तावित किया।कलेक्टर ने बताया कि शहर में ग्राउंड वाटर लेबल बढ़ाने हेतु समस्त भवनों रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी है सर्वप्रथम समस्त शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग आडिट कराने के निर्देश दिए।

MO NO- 9340278996,9406168350
सड़क सुधार
रायगढ़ रोड में नवनिर्मित सड़क की ऊंचाई को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई।नागरिकों ने शहर में बेजा कब्जा कारवाई की भी बात कही।
सुविधाएं पर चर्चा
स्वास्थ्य विभाग में चाइल्ड स्पेशलिस्ट,एम डी मेडिसिन,आईसीयू मेंटनेश की समस्या, पार्किंग समस्या ड्यूटी डाक्टरों की ड्यूटी से अनुपस्थिति की भी बात सामने आई,वेंटिलेटर फंक्शन में नहीं की जानकारी पर बीएमओ ने सुधार करवा लेने की जानकारी दी।इस मौके पर अग्रवाल सभा द्वारा सिविल अस्पताल में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव देने की बात सामने आई।अस्पताल के ठीक सामने दो सिनेमा हाल होने की वजह से पार्किंग समस्या को लेकर नागरिकों ने आपत्ति दर्ज किया। आईसीयू वार्ड में तत्काल सुधार हेतु चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मदद करने की पहल की।कलेक्टर ने सप्ताह में दो से तीन दिन अधिकारियों को अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम जाने के लिए मुक्ताजली वाहन उपलब्ध करने की बात कही।

MO NO- 9340278996,9406168350
बता दे कि 12 डाक्टरों का तबादला जशपुर जिले में हुआ था,लेकिन सिर्फ एक डाक्टर ने यह ज्वाइनिंग की आखिर क्या वजह है हम सभी को भी अधिकारियों से सहयोगात्मक वातावरण बनाना पड़ेगा।
कलेक्टर ने बताया कि पत्थलगांव से लगातार कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों को टारगेट करने एवं ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आती रहती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश में विष्णु का सुशासन है।

MO NO- 9340278996,9406168350
बजट में पत्थलगांव को भी मिले महत्व
इस दौरान नागरिकों ने जशपुर जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे सौगात में पत्थलगांव को ज्यादा महत्व नहीं मिलने की जानकारी देने पर विधायक ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है जशपुर जिले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बजट का 60 प्रतिशत फंड पत्थलगांव विधानसभा के लिए आया है। जो चीज पत्थलगांव को मिलना चाहिए था वह हम लोगों को मिल रहा है।