छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कांसाबेल विकासखंड का वार्षिक कैलेंडर 2025 विमोचित

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कांसाबेल विकासखंड का वार्षिक कैलेंडर 2025 विमोचित

जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे। उनके करकमलों से कैलेंडर का विमोचन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों में सड़क यातायात सुरक्षा और व्यसन मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने और बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों को सतत प्रयासरत रहना चाहिए।

विकासखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने बताया कि यह कैलेंडर पिछले छह वर्षों से शासकीय कर्मचारियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश को शामिल किया गया है, जिससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार अवकाश लेने में सहूलियत मिलती है।

उन्होंने शिक्षक समुदाय से अपील की कि वे सड़क यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें और समाज में अपनी गरिमा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आदर्श होते हैं और उनका आचरण समाज के लिए प्रेरणादायक होना चाहिए।

इस अवसर पर श्री आलोक सारथी, श्री कमलेश बंसल, श्री भूषण वैष्णव, श्री अनिल यादव, श्री भूपेंद्र खूटिया, श्री रवि किरण डनसेना, श्री वीरेंद्र खुटिया, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने संगठन और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *