औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर: अघोर आराधना, अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन शुरू
औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर: अघोर आराधना, अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन शुरू
पत्थलगांव: प्रसिद्ध औघड़ बाबा आश्रम शेखरपुर और माँ काली मंदिर के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 20 जनवरी को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 19 जनवरी से अघोर आराधना पर मंत्र का अखंड कीर्तन और 24 घंटे का अखंड पाठ शुरू हो गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से काशी (बनारस) के महाकालाधिपति सिद्धार्थ गौतम राम जी (क्रीं कुण्ड बनारस के पीठाधीश्वर) शामिल होंगे। वे श्रद्धालुओं को प्रत्यक्ष दर्शन और आशीर्वचन प्रदान करेंगे।19 जनवरी को अघोर आराधना परो मंत्र.का अखंड कीर्तन एवं 24 घण्टे अखण्ड पाठ का शुभारंभ हो गया है।20 जनवरी को प्रातः 9 बजे अखण्ड पाठ समापन पश्चात हवन-पूजन आरती पश्चात सफल योनि का सामूहिक पाठ फिर भोजन पश्चात दोपहर को आश्रम द्वारा प्रकाशित पुस्तिका पत्रिका सुधर्मा राम की प्रेरणा (प्रवेशांक 2025) का विमोचन पूज्य अधोराचार्य सिद्धार्थ गोतम राम के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर गोष्ठी पश्चात अघोराचार्य जी के आशीर्वचन पश्चात जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरण एवं संध्या गोधूलि बेला में भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।
श्रद्धालुओं का उत्साह:
यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का संगम बन गया है। बड़ी संख्या में भक्तजन यहां जुटे हैं, जो न केवल भक्ति में लीन हैं, बल्कि सामाजिक सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। आश्रम का यह स्थापना दिवस सभी के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद का माध्यम बन रहा है।