भारत माला प्रोजेक्ट: ग्राम बूढ़ाडांड में मुआवजा वितरण के बावजूद सड़क निर्माण में बाधा
भारत माला प्रोजेक्ट: ग्राम बूढ़ाडांड में मुआवजा वितरण के बावजूद सड़क निर्माण में बाधा
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत ग्राम बूढ़ाडांड में सड़क निर्माण कार्य में अब भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। हालांकि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फिर भी कुछ ग्रामीण सड़क निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे हैं। प्रोजेक्ट कर्मचारियों ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि विशेष रूप से, सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य को भी अपने परिजनों के साथ मिलकर रोका जा रहा है, जबकि यह भूमि शासकीय है।
इस मामले में प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने पत्थलगांव थाने में सुरेन्द्र गुप्ता और सुरेश निषाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारियों ने इन लोगों से उचित सहयोग की मांग करते हुए, सड़क निर्माण कार्य में रुकावट उत्पन्न न करने की अपील की है। प्रशासन ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई करने की योजना बनाई है।