जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालयों का औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालयों का औचक निरीक्षण
आज 17 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा.पू.शाला-चरचा, शा.बा.उ.मा.वि.-चरचा, पीएमश्री प्रा.शाला-चरचा एवं हिन्द उ.मा.वि.-चरचा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमान ने विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। विशेषकर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शा.बा.उ.मा.वि. के स्टाफ और पीएमश्री विद्यालय में संकुल के सभी प्रधानपाठकों की बैठक लेकर, सभी को शिक्षा में गुणात्मक उन्नयन लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बैठक से सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।उन्होंने पूर्व मा.वि. में शैक्षिक व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानपाठक और संकुल प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। हिन्द विद्यालय के विद्यार्थियों को उच्चतर अंक प्राप्त करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया। साथ ही, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य मेरिट में स्थान बनाने पर पुरस्कार देने की घोषणा कीगई।