Chhattisgarh

बीटीआई चौक को स्व जूदेव चौक बनाने का विवाद: लोगो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीटीआई चौक को स्व जूदेव चौक बनाने का विवाद: वार्ड के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।
बीटीआई चौक में स्व. दिलीप सिंह जुदेव चौक बनाए जाने का विरोध करते हुए सर्व आदिवासी समाज समेत वार्ड क्रमांक 1 और 2 के निवासियों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। उन्होंने चौक पर स्व जूदेव की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और इसे न्यायोचित नहीं बताया।
आवेदन में मुख्य बिंदु:
इतिहास और पहचान:
निवासियों ने बताया कि पत्थलगांव-अंबिकापुर मार्ग एनएच 43 और कापू मार्ग के संगम स्थल को पिछले 70 वर्षों से बीटीआई चौक के नाम से जाना जाता रहा है।. सहमति की कमी:
चौक का नाम बदलने के संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति के बाहुल्य निवासियों से कोई सहमति नहीं ली गई। साथ ही, नगर पंचायत में इस संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है।
. सामाजिक आग्रह:
विरोध कर रहे लोगों ने सुझाव दिया कि बीटीआई चौक का नाम बदलकर “अंबेडकर चौक” रखा जाए, जिससे क्षेत्र की पहचान और समरसता बनी रहे।
सामाजिक न्याय की मांग
आवेदन में कहा गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सहमति के बिना चौक का नाम बदलना उचित नहीं है।
स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर वार्ड के लोगों में चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि बीटीआई चौक का नाम लंबे समय से क्षेत्र की पहचान का हिस्सा है और इसे बदलने से सामाजिक संतुलन प्रभावित हो सकता है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन पर प्रशासन की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार है। यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!