जशपुर: किरीतराम नाग ने भाजपा से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए किया दावेदारी
जशपुर: किरीतराम नाग ने भाजपा से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए किया दावेदारी
जशपुर जिले के ग्राम झक्कड़पुर निवासी किरीतराम नाग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। नागवंशी समाज में प्रभावशाली पकड़ रखने वाले किरीतराम एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं।उनका समाज के प्रति योगदान और सक्रियता उन्हें इस क्षेत्र में एक मजबूत दावेदार बनाती है। स्थानीय जनता और समाज के बीच उनकी लोकप्रियता के चलते उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।किरीतराम नाग ने अपनी दावेदारी को लेकर कहा कि वे क्षेत्र के विकास और समाज की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उनके इस कदम से नागवंशी समाज और क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है।भाजपा की ओर से उनके नामांकन पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।