Chhattisgarh

विशाल पत्रकार कवि एवं किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए जशपुर माटी के कवि,– निरंजन साय तमनार में संपन्न हुआ कवि सम्मान समारोह

विशाल पत्रकार कवि एवं किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए जशपुर माटी के कवि,– निरंजन साय

तमनार में संपन्न हुआ कवि सम्मान समारोह

बागबहार। प्रदेश के कलाधानी व संस्कृति नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में विशाल पत्रकार कवि व किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर माटी के कवि श्री निरंजन साय व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में अश्विनी पटनायक शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जहां लैलूंगा गोसाई डी के श्रृंगार रस के कवियत्री श्रीमती रश्मि मंजुला पंडा को उत्कृष्ट काव्य पाठ हेतु सम्मानित किया गया। वहीं अध्यात्म कवि के रूप में मशहूर सुरंगपानी के कवि जगबंधु राम यादव को उनके उत्कृष्ट शब्द शैली हेतु सम्मानित किया गया, चूंकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कवि श्री निरंजन साय जशपुर धरोहर के श्रृंगार रस के कवि है तथा उनके कविता से कोई भी वर्ग अभी तक अछूता नहीं रहा ऐसे शख्स को भी संस्कारधानी के समाज सेवकों एवं कार्यक्रम के आयोजक द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में कवि श्री निरंजन साय ने अपने शायराना अंदाज में किसानों को संबोधित किया तथा किसानों का सम्मान किया गया ।हालांकि प्रदेश में अभी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है जिसे ध्यान में रखते हुए आयोजकों द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!