Chhattisgarh

सरल स्वभाव और जनाधार व्यक्तित्व के धनी मनोज नायक क्षेत्र क्र 21 से कर रहे हैं दमदारी से दावेदारी ।

जशपुर सरल स्वभाव और जनाधार व्यक्तित्व के धनी मनोज नायक क्षेत्र क्र 21 से कर रहे हैं दमदारी से दावेदारी ।

जशपुर।युवाओं का युग है और युवा पीछे रहें ऐसा एभी के समय मे असम्भव वाली वक्तावली साबित हो रही है । राजनैतिक पार्टियां युवाओं को मौका देने की बात करती है लेकिन कहीं कहीं मौका देने से चूक भी जाती है । संगठन अपने अपने तौर तरीके से प्रत्याशियों के चयन करती है। लेकिन पंचायत चुनाव में जीत के आओ और परिणाम पाओ वाली स्थिति बन जाती है। युवा इस पंचायत चुनाव में हर क्षेत्र में अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। और क्यों न हो समय और दौर दोनों युवाओँ का ही चल रहा है । रनपुर क्षेत्र क्र 21 जनपद सदस्य की सीट पर रनपुर के प्रतिष्ठित और ईमानदार जनसहयोग में हमेशा आगे रहने वाले मनोज नायक को जनता खूब पसंद कर रही है । चारों ओर से चुनाव लड़ने के लिये मनोज नायक के चहेते जोर लगा रहे हैं। क्षेत्र में लोगों का मानना है कि मनोज नायक सबसे अच्छे प्रत्याशी साबित हो रहे हैं । अब बाहरी प्रत्याशीयों का विरोध करके उनको भगाए जाने की बात कह रहे हैं और पिछली बार जैसी गलती को न दुहराने की बात क्षेत्र में करके लोगों को अभी से ही जागरूक कर रहे हैं। मनोज नायक अच्छे व्यक्ति के अलावा व्यवहार कुशल और सबको इस सूत्र में बांधकर चलने वाली छवि है। क्षेत्र में लोगों ने अभी से ही मनोज नायक के पक्ष में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब बाहरी प्रत्याशियों को वोट नहीं देना है वो लोग वोट के समय आकर जीत कर चले जाते हैं और दुबारा अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं । गांव का विकास प्रभावित हो जाता है । अब ऐसे लोगों से दूर रहना है। मनोज नायक ने लोगों का आभार जताया है और कहा कि जनता इस लायक मुझे समझ रही है मैं बहुत ही भाग्यशाली हूँ जनता जनार्दन ने मुझे अपना प्यार दे रहे हैं और मैं हमेशा मेरी जनताओं के सुख दुख में साथ रहूंगा और हमेशा उनकी समस्याओं पर खरा उतरने का कोशिश करूंगा ।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!