एकतरफा प्रेम की खौफनाक कहानी!अश्लील वीडियो वायरल”तंग आकर किशोरी ने काटी कलाई!”

एकतरफा प्रेम की खौफनाक कहानी!अश्लील वीडियो वायरल”तंग आकर किशोरी ने काटी कलाई!”


एकतरफा प्यार में पागल युवक की हरकत से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश


अश्लील वीडियो में फोटो एडिट कर सोशल साइट पर किया वायरल, कलाई काटकर जान देने का प्रयास, हालत गंभीर

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार की खतरनाक हदें पार करते हुए एक युवक की हरकतों से परेशान एक किशोरी ने ब्लेड से कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की। आरोपी युवक ने किशोरी की फोटो को अश्लील वीडियो में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे आहत होकर किशोरी ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। परिजनों की तत्परता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। किशोरी की कलाई पर दर्जनों टांके आए हैं।


जानकारी के अनुसार, युवक की दो साल पहले किशोरी से मामूली बातचीत हुई थी। इसके बाद वह किशोरी को बार-बार फोन कर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब किशोरी ने बातचीत बंद कर दी तो युवक ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
हद तो तब हो गई जब युवक ने किशोरी की फोटो को अश्लील वीडियो में जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह देखकर किशोरी मानसिक रूप से टूट गई और खुद को खत्म करने की नीयत से ब्लेड से अपनी कलाई काट ली।

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

परिजन समय रहते उसे अस्पताल ले गए, जिससे उसकी जान बच सकी। किशोरी ने बताया कि आरोपी लगातार मानसिक प्रताड़ना दे रहा था और सोशल मीडिया पर उसकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहा था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *