


पत्थलगांव।चोरी भी अब क्रिएटिव लेवल पर पहुंच चुकी है! आमतौर पर लोग सोने-चांदी, बाइक या मोबाइल चोरी की खबरें सुनते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है — और इतना मजेदार कि सुनकर लोग हंसने को मजबूर हो जाएं।दरअसल, पत्थलगांव के बाजारपारा दुर्गा पंडाल के पास नगर पंचायत द्वारा कचरा साफ करने के लिए रखा गया हाथ ठेला ही एक अज्ञात चोर उड़ा ले गया। जी हां! वो भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ, जैसे ठेला उसका पुश्तैनी हो! पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें चोर बड़े आराम से कचरा गाड़ी को ले जाते हुए दिख रहा है — मानो सफाई अभियान पर निकला हो!इस अजीबो-गरीब चोरी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने ठहाके लगाना शुरू कर दिया।अब देखना यह होगा कि चोर उस ठेले का क्या उपयोग करता है –कबाड़ी में बेचता है या वाकई सफाई में लगा देता है?
देखे वीडियो
