Kota-Updete:-मतदान से पूर्व एमपी की शराब खपाने की पूरी तैयारी…तस्करी और तस्करों के कौन लोग है शामिल..?

*Kota-Updete:-मतदान से पूर्व एमपी की शराब खपाने की पूरी तैयारी…तस्करी और तस्करों के कौन लोग है शामिल..?*

*सड़क मार्ग से एमपी की शराब तस्करी बंद रेलमार्ग से भारी मात्रा में शराब की तस्करी जारी।*

*नगरीय-निकाय चुनाव सहित त्रिस्तरीय पंचायत-चुनाव में खपाने की पूरी तैयारी।*

*दिनांक:-07/02/2025*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-मतदान की तारीख के करीब आने से पूर्व ही चुनावी शराब की तस्करी के साथ डंपिंग शुरू हो चुकी है..?पिछले दिनों मध्यप्रदेश की 35 पेटी शराब कोटा के मोहारखार में कोटा पुलिस ने बिलासपुर साइबर सेल की सहायता से पकड़ा था..उसके बाद से सड़क मार्ग से मध्यप्रदेश की शराब की तस्करी बंद हो गई है..पर इसका मतलब नहीं कि मध्यप्रदेश की शराब की तस्करी बंद हो गई..जी नहीं..?*

 

 

*हरितछत्तीसगढ को अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एमपी की शराब की तस्करी अब रेलमार्ग से शुरू हो चुकी है..?और अभी भी बकायदा शराब आ भी रहीं है..?गंतव्य स्थान तक पहुंच भी रही है..?आश्चर्य वाली बात यह है कि रेलवे पुलिस या फिर जीआरपी पुलिस की तैनाती-मौजूदगी में आखिर शराब की तस्करी हो कैसे रही है..?*

बीते समय गांजे की तस्करी में तस्करों के साथ सांठगांठ के मामले में कुछ रेलवे पुलिस पर कार्यवाही की गई थी..क्या अब भी कोई ऐसा है जिसके संरक्षण में एमपी की शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है..?शराब तस्कर और तस्करों से साठगांठ मामले में शामिल लोग इतने शातिर है..की लोगो की आवाजाही वाले स्टेशनों के बजाए सुनसान वाले छोटे स्टेशनों में शराब की पेटी उतारकर गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे..?मतदान से पूर्व आखिर ये शराब मंगवा कौन रहा है..?और किसके माध्यम से शराब आ रही है..?और शराब की सप्लाई कहा कहा हो रही है..?बहुत जल्द ही हरितछत्तीसगढ इस मामले का करेगा खुलासा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *