*Kota-Updete:- नगर पंचायत चुनाव:-अरुण अटल उतरे मैदान में अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनता-जनार्दन से मांगा आशीर्वाद।
*16-कमल खिलाओ कोटा नगर पंचायत के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं होगी:-डिप्टी सीएम अरुण साव।
*वही कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर 08/09/10/11 मे अध्यक्ष सहित पार्षदों के पक्ष में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया।
*दिनांक:-07/02/2025
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत चुनाव 2025:-सत्ताधारी दल बीजेपी सहित मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार अपने चरम पर है..दोनों दलों के उम्मीदवारों का आम जनों से जनसंपर्क सुबह 06 बजे से जो शुरू होता है..जो कि देर तक चलता ही रहता है..अपने अपने दलों के उम्मीदवारों को जिताने गली-मोहल्लों मेन रोड पगडंडी-पहाड़ कच्चे पक्के-रास्तों गड्ढों धूल-धक्कड़ के बीच पसीना बहा रहे है बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवार सहित उसके महिला पुरुष कार्यकर्ता।*
उपमुख्यमंत्री सहित कोटा विधायक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट अपील करने पहुंचे:–
*मतदान की तारीख व प्रचार प्रसार की तिथि के करीब आने से पूर्व बीजेपी कांग्रेस के कद्दावर नेता मंत्रियों की आवाजाही कोटा नगर में शुरू हो गई है एक ओर बीजेपी के नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के पक्ष में मतदाताओं से वोट अपील करने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी सरकार के उपलब्धियां बताकर उपस्थिति जनसमूहों से नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित वार्ड पार्षदों के लिए आशीर्वाद मांगा..वही कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार श्रीमती मीनू प्रकाश जायसवाल सहित वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारो के पक्ष में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मेन रोड सहित वार्ड नंबर 08 09/10/11 मे डोर टू डोर जाकर आमजनों से कांग्रेस उम्मीदवारो के पक्ष में मतदान की अपील।*
*चुनावी माहौल में हरित छत्तीसगढ ग्राउंड-रिपोर्ट जानने वार्डो का भ्रमण कर रही है..कोटा नगर के वरिष्ठ बुद्धिजीवी नागरिक जो कि नगरपालिका से लेकर नगर पंचायत के सारे चुनाव व उसके उम्मीदवारों को देख चुके है..जिन्हें आप और हम एक विश्लेषक के रूप में देख सकते है..उनसे हुई बातचीत सहित वार्डो के जागरूक मतदाता जो कि वाकई चुनाव को समझते है..उनके अनुभवों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में देखा जाए तो नगर पंचायत अध्यक्ष पद के मौजूदा उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है..इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती ललिता चंद्रेश साहू का मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील के बाद ऊंट बीजेपी के तरफ या फिर कांग्रेस की तरफ करवट बदलता है.. मतदान से पूर्व पता चलेगा..अगर वार्ड पार्षदो की मौजूदा स्थिति की बात की जाएं तो वार्ड नंबर 02/ 04/ 08/ 09/10/11/12/13/14 मे काफी कड़ा मुकाबला होने जा रहा है..इन वार्डो में पासा कब किसके पक्ष में पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है।*
*इनके अलावा वार्ड नंबर 04/06और 14 मे निर्दलीय उम्मीदवारो ने दोनों मुख्य दलों के उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ा दी है..निर्दलीय उम्मीदवार के चुनावी मैदान में ताल ठोकने से किसका फायदा किसका नुकसान होगा इसका अनुमान मतदान से पूर्व हो पाएगा जिस प्रकार से निर्दलीय उम्मीदवारो का प्रचार प्रसार वार्डो में सघन जनसंपर्क दिखाई पड़ रहा है..?उससे इनकार भी नहीं किया जा सकता कि किसी वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनकर आ जाए..?*