महुआटिकरा आदि शक्ति मंदिर में स्व. गुरुदेव की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई

महुआटिकरा आदि शक्ति मंदिर में स्व. गुरुदेव की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। महुआ टिकरा स्थित मां आदिशक्ति मंदिर में स्वर्गीय गुरुदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। माघ महीने की दशमी तिथि पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भक्ति-भाव से भरे माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।अनुष्ठान की शुरुआत श्रद्धालुओं द्वारा पौराणिक पूरन तालाब में स्नान करने से हुई। इसके बाद उन्होंने सूर्य भगवान की आराधना की और पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर महिलाओं को सुहाग की निशानी प्रदान की गई। परंपरा के अनुसार, यह सम्मान पहले स्वर्गीय बूढ़ी मां द्वारा दिया जाता था, लेकिन उनके निधन के पश्चात अब उनकी बहू इस परंपरा का निर्वहन कर रही हैं।विशेष मान्यता के अनुसार, पूजन के दौरान तालाब से जल लाकर मां आदिशक्ति को अर्पित किया जाता है। इसके उपरांत श्रद्धालु इस पवित्र जल को अपने घर ले जाते हैं, क्योंकि माना जाता है कि यह जल रोग, दुख और कष्टों को दूर करता है।पूरे आयोजन में श्रद्धा और भक्ति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा

Neerajneera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *