बिलडेगी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलडेगी गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलडेगी निवासी विनोद कुमार पैंकरा (34), पिता गोरखनाथ पैंकरा, रविवार सुबह 10 बजे घर की ढलाई के लिए सेंट्रिंग प्लेट का ऑर्डर देने निकले थे। जब वह NH-43 स्थित बिलडेगी यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचे, तभी जशपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार (JH 01DN 2178) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाकारित कार व बाइक को जब्त कर लिया। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।