अधूरे नाली निर्माण से वार्ड 5 के लोग परेशान, गंदगी के बीच रहने को मजबूर
जशपुर नगर। शहर के वार्ड नंबर 5 में अधूरे नाली निर्माण की वजह से स्थानीय लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। करबला रोड पर बिपिन साहू के घर के सामने एक ओर नाली का निर्माण पूरा कर दिया गया है, लेकिन सड़क के दूसरी ओर करीब 50 मीटर तक नाली का काम अधूरा छोड़ दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अधूरे निर्माण के कारण पूरे मोहल्ले का गंदा पानी यहां जमा हो रहा है, जिससे बदबू और गंदगी का माहौल बन गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस मामले में जब नगर पालिका के अभियंता आशिमा विश्वास से बात की गई तो उन्होंने चुनाव के बाद इस मुद्दे पर विचार करने की बात कही। ऐसे में मोहल्ले के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन फिलहाल उन्हें गंदगी और दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।