Kota-Updete:-प्रचार के अंतिम-दिन कोटा नगर में दिखा कांग्रेस का रैला बीजेपी की रैली।
कांग्रेस-उम्मीदवारों के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल हुए बीजेपी के उम्मीदवारों के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू।*
कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारो के बीच निर्दलीय-उम्मीदवार दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ने में लगे।*
वार्ड-क्रमांक 06 में बीजेपी-कांग्रेस से ज्यादा निर्दलीय-उम्मीदवार राजेश जायसवाल की टेलीफोन की घंटी बज रही।
“हरितछत्तीसगढ की अपील…लोकतंत्र के इस महापर्व पर आप मतदातागण मतदान अवश्य करें।
*दिनांक:-09/02/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षद पद के उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार 09-फरवरी शाम 05 बजे बंद हो गया.. उम्मीदवारों के प्रचार वाहन में सुबह से शाम तक बजने वाले कानफोडू भोंपू से कोटा-नगर के लोगों को काफी हद तक राहत मिली प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस व बीजेपी के द्वारा कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षद पद के अपने-अपने उम्मीदवारों के एक साथ वाहनों में बिठाकर रोड शो किया जहा कांग्रेस ने अपनी रैली की शुरुवात रेल्वे स्टेशन से की वही बीजेपी ने अपनी रैली की शुरुवात राम मंदिर चौंक से की।
*दोनों दलों की रैली मेन रोड से होते हुए जय स्तंभ नाका चौंक पहुंचकर रैली आम सभा में तब्दील हो गई एक ओर जहां कांग्रेस की रैली के बीच में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल हुए वही बीजेपी की रैली में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू शामिल हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रैली का आम सभा में तब्दील होने के बाद कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने रैली में उपस्थित अपने अपने कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित जनसमूह को अपने-अपने अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों को जीताकर नगर पंचायत कोटा के परिषद में भेजने की अपील की।
पार्षद पद के उम्मीदवार की बीजेपी प्रवेश की सूचना अफवाह निकली:–
*केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की सभा चल ही रही थी इसी दौरान मंच से एक ऐलान किया गया..की कांग्रेस-पार्टी का कोई सदस्य बीजेपी ज्वाइन करने वाला है, जिसके बाद उपस्थित मीडिया के लोग भी सक्रिय हो गए सूचना ये भी आने लगी कि केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस का मौजूदा वार्ड पार्षद का उम्मीदवार बीजेपी ज्वाइन करने वाला है, जिसके बाद से मीडिया के लोगो सहित कांग्रेस मे भी हलचल मच गई स्वाभाविक है..बीच चुनाव के बीच इस प्रकार की चर्चा हलचल तो मचाती है..बाद में पता चला कि वार्ड नंबर 06 की पिंकी मानिकपुरी नाम की कोई मतदाता थी..? जिसने बीजेपी ज्वाइन की है..इस खबर के बाद कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली वही पर मीडिया के लोगो को चुनावी-मसाला मिलते मिलते रह गया।
कांग्रेस या बीजेपी जीत के अटकलें का दौर शुरू:—
*इन सबके बीच कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षदों की जीत का अनुमान लगाने वाले राज- नीतिक दलों के लोगों सहित कोटा नगर के बुद्धिजीवी-आमजनों के बीच अटकलों का दौर गर्म होने लगा, किसी ने बीजेपी के एकतरफा जीत का दंभ भरा तो किसी ने 1000 से बढ़त की बात कही..वही कांग्रेस के पक्ष में भी अटकलें का दौर गर्म होने लगा किसी ने 10-साल की एंटी-इन कमबेसी बताया तो किसी ने बदलाव की बात कही वही पर कुछ लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवार की जितने की भी बात कही इसी प्रकार की चर्चा वार्ड पार्षद के उम्मीदवारो की होने लगी बिल्कुल एग्जिट पोल की तरह कौन जीत रहा..? किसकी हार होगी..?कौन से वार्ड में कांग्रेस का उम्मीदवार भारी पड़ रहा..?कौन से वार्ड में बीजेपी..?और इन सबके बीच दोनों दलों पर कौन सा निर्दलीय उम्मीदवार भारी पड़ रहा है..? इसकी चर्चा भी नगर में जोरो से है।
मौजूदा नगर पंचायत चुनाव में अधिकांश मतदाता शांत है..कुछ तो खुलकर बता दे रहे हैं..?पर जो साइलेंट वोटर है..?वो कुछ भी नहीं कह रहे है..?मुखर वोटर का तो समझ में आ रहा है..?पर साइलेंट वोटर किसके साथ जाएगा मौजूदा के साथ रहेगा या फिर नए के साथ जाएगा..? मौजूदा मतदाता भी काफी समझदार हो गया है..वो सबकी सुनता है..सबको समझता है..और तय भी कर चुका होता है, की वो किसे वोट करेगा फिलहाल…”हरित छत्तीसगढ का वार्डो दौरा लगातार कर रहा है..महिला पुरुष मतदाताओं से उनकी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े सवाल भावी उम्मीदवारों से पूछ भी रहा है..आज वो कत्ल वाली रात है..जहा पर बहुत सी अटकलें अनुमान पूरी तरह से ध्वस्त हो जाते हैं..कल 11-फरवरी मतदान की तारीख है..”कोटा नगर पंचायत के आप सभी मतदाताओं से हरित छत्तीसगढ अपील करता है कि लोकतंत्र के इस पावन त्यौहार पर आप सभी मतदाता गण अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान अवश्य करे पहले मतदान उसके बाद बाकी अन्य काम”।।