सेंट जेवियर्स स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर संपन्न
पत्थलगांव। सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बंदियाखार में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड तथा कब-बुलबुल शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लॉर्ड बेडेन पावेल, स्काउट एवं गाइड आंदोलन के संस्थापक, के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।
तीन सौ से अधिक स्काउट्स और गाइड्स की सहभागिता
इस शिविर में सेंट जेवियर्स स्कूल और होली क्रॉस हाई स्कूल के लगभग 300 स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स को प्राथमिक शिक्षा, प्रतिज्ञा, दलीय गतिविधियों और जोखिम भरे कार्यों का अभ्यास कराया गया, जिससे उनमें देश सेवा की भावना को जागृत किया जा सके।
समापन समारोह में देशभक्ति का संदेश
शिविर के समापन समारोह में स्काउट एवं गाइड झंडे के समक्ष प्रतिज्ञा दोहराई गई और दलीय उपस्थिति दर्ज की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर देशप्रेम का संदेश दिया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
शिविर के सफल संचालन में फादर महंत एक्का की विशेष भूमिका रही। उन्हें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा 2020 में जशपुर जिले में 20 वर्षों की सेवा के लिए रायपुर में सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा, स्काउट मास्टर्स दयाल लकड़ा, देवनीश मिंज, निरंजन तिर्की और अनील कुमार टोप्पो तथा गाइड्स कैप्टन्स जुलिया एक्का, कांति मिंज, अनिमा केरकेट्टा, जसिंता टोप्पो, रीना खेस्स और मिनल पैंकरा की विशेष उपस्थिति रही।इस शिविर से बच्चों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और समाज सेवा का महत्व समझने का अवसर मिला, जिससे वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।