कांसाबेल में सुशासन तिहार—2025 का आयोजन, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

कांसाबेल में सुशासन तिहार—2025 का आयोजन, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कांसाबेल, मई 2025 — सुशासन तिहार—2025 के तीसरे चरण के तहत ग्राम पंचायत फरसाजुड़वाइन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और विकास कार्यों में तेजी लाना है।

समाधान शिविर में लाभार्थियों को नवीन राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति आदेश, वृद्धा पेंशन, निशक्त पेंशन पत्र, कृषि बीज आदि का वितरण किया गया। शिविर में प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागवार निराकरण कर संबंधित हितग्राहियों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी श्री सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, उपसरपंच अमित गोयल, मंडल महामंत्री आलोक सारथी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुदाम पांड़ा सहित सभी बीडीसी, एसडीएम बगीचा, सीईओ कांसाबेल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, स्व-सहायता समूह की दीदियां, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि “विष्णु का सुशासन, सुजैन तिहार से लाभान्वित हो रहा है,” और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा करने और जनता तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। सुशासन तिहार के इस आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *