बच्चे की अवैध गोद लेने की कोशिश नाकाम! दत्तक ग्रहण पर छापा”
तस्करी पर कसी नक अवैध दत्तक ग्रहण पकड़ा, प्रशासन की सख्ती,अवैध गोद लेने की कोशिश नाकाम!”

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर।7 मई 2025 को जिला प्रशासन को फोन पर एक गोपनीय सूचना मिली कि बगीचा क्षेत्र के ग्राम रेंगले में अवैध रूप से बच्चे को दत्तक देने की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन, आईसीपीएस, दत्तक ग्रहण एजेंसी और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची।
जाँच में सामने आया कि बच्चे की मां अविवाहित है और आर्थिक तंगी के कारण वह बच्चे को मनोरा निवासी एक दम्पति को सौंपने जा रही थी, जिनके कई वर्षों से संतान नहीं हो रही थी और वे महिला के दूर के रिश्तेदार भी हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध दत्तक ग्रहण को रोका और दोनों पक्षों को बच्चे के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारत में दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया दत्तक ग्रहण विनियम 2017 के तहत होती है और इच्छुक दंपति www.cara.nic.in पर आवेदन देकर ही कानूनी रूप से बच्चा गोद ले सकते हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई (मिशन वात्सल्य) या विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी को दें।