मुर्गा पार्टी में पुलिस से झूमाझटकी पड़ी भारी, जश्न छोड़ अब खानी पड़ेगी जेल की रोटी! निर्विरोध पंच का जश्न पड़ा भारी, मुर्गा पार्टी से सीधे हवालात की सवारी!

मुर्गा पार्टी में पुलिस से झूमाझटकी पड़ी भारी, जश्न छोड़ अब खानी पड़ेगी जेल की रोटी!

निर्विरोध पंच का जश्न पड़ा भारी, मुर्गा पार्टी से सीधे हवालात की सवारी!

नीरज गुप्ता संपादक

पत्थलगांव। कुमकेला पंचायत में चुनाव से एक दिन पहले वार्ड क्रमांक 10 के पंच निरन साय के निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में मुर्गा पार्टी रखी गई, लेकिन ये जश्न बवाल में बदल गया।पंच और उनके समर्थकों ने शान से शासकीय आंगनबाड़ी भवन में पार्टी शुरू की, लेकिन पत्थलगांव पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। मगर जश्न में डूबे लोग कानून को भी ठेंगा दिखाने पर उतर आए और पुलिस से ही झूमाझटकी करने लगे। नशे और जश्न में डूबे लोग पुलिस से ही भिड़ गए। बात बिगड़ते-बिगड़ते हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस ने भी देर नहीं लगाई और मौके से गाँव के ही उद्धव यादव व राजेश यादव को  धर दबोचा।

नीरज गुप्ता संपादक

अब महफिल की रंगत तो उड़ गई, लेकिन उनकी हरकतों की गूंज जेल तक जा सकती है पंच का जश्न तो फीका पड़ गया, लेकिन गांव में ये वाकया चर्चा का विषय बन गया है—“मुर्गा पार्टी से सीधे पुलिस की गाड़ी!”

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *