पत्थलगांव तहसील पटवारी संघ की नई कार्यकारिणी गठित

पत्थलगांव: प्रांतीय राजस्व पटवारी संघ के निर्देशानुसार तहसील पत्थलगांव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से भगत सिंह भगत को अध्यक्ष चुना गया, जबकि अनीता यादव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा रमाकांत पैंकरा को सचिव, प्रिंस कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, रेतु राम नाग, रवि राठिया और कृष्णा यादव को सलाहकार के रूप में चयनित किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगत सिंह भगत ने कहा कि वे पटवारी संघ के हितों की रक्षा और राजस्व विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।