नशे में धुत कर्मचारी बोले— “आज हम ही बॉस हैं!”

नशे में धुत कर्मचारी बोले— “आज हम ही बॉस हैं!”

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर | आबकारी विभाग की स्टीकर लगे वाहन के दो कर्मचारियों ने शनिवार रात अपने ही वाहन को WWE रिंग बना डाला! कुनकुरी-लवाकेरा राजमार्ग पर चलती स्कॉर्पियो में ही बहस इतनी गरमा गई कि गाड़ी से उतरकर दोनों ने बीच सड़क को अखाड़ा बना दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कर्मचारियों ने पहले जोर-जोर से बहस की, फिर WWE स्टाइल में हाथ-पैर चलाने लगे। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर ये अधिकारी “रिंग छोड़ने” को तैयार नहीं थे!

सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन चालक विनय सिंह को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका साथी गार्ड अनिल मिंज ने चतुराई से बस पकड़कर भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे भी कुनकुरी में धर दबोचा।बता दे वे शराब बिक्री का पैसा कलेक्शन का कार्य करते थे।

अब दोनों पर सरकारी काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, वाहन चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में अतिरिक्त धाराएं भी लगाई गई हैं। इस अनोखे “सड़क रेसलिंग” मैच की गूंज अब सोशल मीडिया पर भी सुनाई देने लगी है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *