महिला सचिव के पति की दखलअंदाजी पर नाराज ग्रामीणों का हल्लाबोल

महिला सचिव के पति की दखलअंदाजी पर नाराज ग्रामीणों का हल्लाबोल

नीरज गुप्ता संपादक

पत्थलगांव: ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न होते ही पंचायत की राजनीति तेज हो गई है। ग्राम पंचायत कुकरगांव के ग्रामीणों ने पंचायत की महिला सचिव पार्वती यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पत्थलगांव जनपद सीईओ के समक्ष सचिव पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं और उनका अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।

सचिव के पति की दखलअंदाजी पर नाराज ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सचिव की जगह उनके पति पंचायत कार्यालय में बैठते हैं और संपूर्ण सरकारी कार्यों में दखल देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव का व्यवहार बेहद रुखा और तानाशाहीपूर्ण है, जिससे पंचायत कार्यों में पारदर्शिता नहीं रहती।

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव ने पंचायत प्रतिनिधियों को झांसे में रखकर भ्रष्टाचार किया है और शासन के लाखों रुपये का दुरुपयोग करते हुए आधा दर्जन से अधिक शासकीय बोरिंग अपने करीबी लोगों के यहां निजी तौर पर करवा दिए गए। सरकारी योजनाओं की राशि का सही उपयोग न कर व्यक्तिगत लाभ के लिए खर्च किया गया।

बैठकों से बचने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि जब पंचायत बैठकों में सरकारी कार्यों से संबंधित जानकारी मांगी जाती है, तो महिला सचिव जवाब देने से बचती हैं। जब ग्रामीणों का दबाव बढ़ता है, तो वह अपने पति के साथ बैठक छोड़कर चली जाती हैं।ग्रामवासियों ने पत्थलगांव जनपद सीईओ से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक महिला सचिव का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे।अब देखना यह होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की इस मांग पर क्या रुख अपनाता है। क्या ग्रामीणों के आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी, या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *