सालिक साय के आतिथ्य में इंजको में सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पत्थलगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटुरबहार और इंजको में सरपंच एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय शामिल हुए।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के अध्यक्ष हेमंत बंजारा, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, अमरजीत बाज, ब्रज भूषण साय, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना श्रीवास, प्रकाश चौहान, जय प्रताप राजपूत, मनोज बंजारा, महेश गुप्ता, अरुण यादव, सहित नवनियुक्त पंचगण, ग्राम पंचायत सचिव टिपेंद्र नारायण यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना और विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को शुभकामनाएं दीं और जनसेवा के प्रति उनकी जिम्मेदारी को रेखांकित किया।
शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था, जहां सभी ने मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।