खेत में जुआ खेलते आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, थाना प्रभारी घायल

पत्थलगांव। बेलडेगी यात्री प्रतीक्षालय के सामने, सड़क किनारे एक खेत में जुआ खेल रहे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने किया।
छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी
छापेमारी के दौरान कई शातिर जुआरी मौके से भागने में सफल रहे। भागते वक्त कुछ जुआरियों का पैसा खेत में गिर गया, लेकिन खोजबीन के बावजूद रकम की गड्डी बरामद नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि फरार जुआरियों के पास मोटी रकम थी और जुए का फड़ लगभग 10 लाख रुपये का था। पुलिस टीम ने सभी को पकड़ने के लिए काफी दौड़-भाग और मशक्कत की, जिसके बाद अधिकांश जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी घायल
जुआरियों को पकड़ने के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिससे पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे गिर गए और उनकी हथेली की तीन उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं।वही एसडीओपी ध्रुवेश भी चोटिल हो गए।
बरामद रकम और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार जुआरियों के पास से काफी रकम बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ और अवैध गतिविधियों पर सख्ती का संकेत मिला है।