तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जशपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जशपुर के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति, न्यायाधीश वर्ग 2 उमेश कुमार भागवतकर पत्थलगांव द्वारा चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजाआमा एवं बुलडेगा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), गुड टच-बैड टच, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही, नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण की महत्ता पर भी जागरूक किया गया। उपस्थित नागरिकों को कानूनी विषयों पर पंपलेट वितरित किए गए, और उनकी शंकाओं का समाधान कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।यह शिविर समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।