बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक अरविंद गुप्ता, बीजेपी ने मारी बाजी, कांग्रेस का जनाधार कमजोर

जशपुरनगर: जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। इस चुनाव में कुल 25 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया।
गायत्री नागेश बनीं अध्यक्ष
अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में गायत्री नागेश ने 14 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कलावती को 2 और तारा को 9 वोट मिले।
उपाध्यक्ष पद पर अरविंद गुप्ता की जीत
उपाध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां जूदेव समर्थक अरविंद गुप्ता ने 12 वोटों के साथ जीत दर्ज की। उनके सामने बीजेपी समर्थित भरत गुप्ता को 11 और राकेश गुप्ता को सिर्फ 2 वोट मिले।
कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकर्ताओं में नाराजगी
बगीचा जनपद में कांग्रेस का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है। हैरानी की बात यह रही कि कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं उतारा।पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन की पत्नी प्रिया जैन सहित कई कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य चुनाव जीतने में सफल रहे, लेकिन पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की कमजोरी साफ नजर आई।स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर नाराजगी और निराशा बढ़ रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब सुरेश जैन जशपुर विधायक के करीबी माने जाते थे, लेकिन सरकार बदलते ही उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली।
बीजेपी ने बगीचा में मजबूत की पकड़
इस घटनाक्रम से साफ है कि बगीचा जनपद में कांग्रेस संगठन की कमजोरी खुलकर सामने आ गई है, जिससे स्थानीय कांग्रेसियों में असंतोष बढ़ रहा है। वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में सधी हुई रणनीति से बढ़त हासिल कर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।