Kota-Updete:-प्रथमा-पब्लिक-स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम-मनमोहक प्रस्तुतियो के बीच संपन्न हुआ।
*अतिथियों-अभिभावकों की उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं नें दी मनमोहक प्रस्तुति।*
*प्रशिक्षु-आईपीएस सुमित कुमार सहित नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।
*दिनांक:-06/03/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल में रविवार 02-मार्च को स्कूल का सालाना वार्षिकउत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ..स्कूल प्रबंधन के बेहतर मैनेजमेंट के जरिए रंगबिरंगी लेजर लाइट के माध्यम से स्कूल के छोटे बड़े स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों सहित अभिभावकों को अभिभूत करते हुए तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
*कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप-प्रज्वलित के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ..कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप पहुंचे प्रशिक्षु- आईपीएस थाना प्रभारी कोटा सुमित कुमार कोटा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू सहित कोटा नगर के समाजसेवी विष्णु अग्रवाल व शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी सहकारी समिति अध्यक्ष उत्तम प्रजापति अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश साहू व कोटा नगर के नवनिर्वाचित पार्षद गण सहित कोटा प्रेस क्लब के मौजूदा अध्यक्ष सूरज गुप्ता कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश चौबे प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामनरायण यादव सहित प्रेस क्लब कोटा के कोषाध्यक्ष विकास तिवारी मौजूद रहेl
*प्रथमा-पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमित अग्रवाल एवं जयप्रकाश अग्रवाल नें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें अपनें अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आभिभावकों को बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन का पालन करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने और समाज से जुडे रहने की बात कही..जिससे कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने में सहायता मिल सके।*
*सांस्कृतिक-कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के नृत्य से हुआ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों सहित जनसमूहों को मंत्रमुग्ध कर दिया सांस्कृतिक-कार्यक्रम में नर्सरी एलकेजी-यूकेजी के बच्चों नें भी भाग लेकर बेहतर प्रस्तुति दी खासकर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों नें डांस का उत्कृष्ट-प्रदर्शन किया जिससे की उपस्थित अतिथि सहित जनसमूहों ने तालिया बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया बच्चों के बेहतर प्रस्तुति ने यह दिखाया…कि कार्यकम के लिए स्कूल प्रबंधन और स्कूल के टीचरों ने कितनी मेहनत की होगी।*
*कार्यक्रम के समापन में स्कूल के डायरेक्टर अमित अग्रवाल एवं प्रिंसिपल श्रीमति राखी अग्रवाल नें कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रगट किया स्कूल मैनेजमेंट द्वारा वर्तमान व भविष्य में बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान करने की बात कही, स्पोट्स में भाग लेनें वाले बच्चों को भी कार्यक्रम के अंत में सर्टीफिकेट व मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों ने आयोजन की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन व समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।*