नवनिर्वाचित पार्षद संजय तिवारी ने लिया बाजार स्थल का जायजा, जर्जर शौचालय के सुधार के दिए निर्देश

पत्थलगांव – नवनिर्वाचित पार्षद संजय तिवारी ने अपने वार्ड 14 में स्थित बाजार स्थल का दौरा कर वहां की पौनी पसरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्थलगांव जशपुर रोड बाजार परिसर में बने शौचालय की जर्जर स्थिति देखी और तत्काल संबंधित इंजीनियर व अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। वार्ड 14 के पार्षद संजय तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साप्ताहिक बाजार में आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएं, विशेष रूप से शौचालय की मरम्मत और पुनर्व्यवस्था पर प्राथमिकता दी जाए।
पौनी पसरी की बदहाल स्थिति
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना है कि पौनी पसरी का निर्माण तो हुआ, लेकिन देखरेख के अभाव में यह जर्जर हो चुका है। विशेषकर यहां के शौचालय की स्थिति बेहद खराब और उपयोग के लायक नहीं थी।
सरकारी संसाधनों का उचित उपयोग जरूरी: पार्षद
पार्षद संजय तिवारी ने कहा कि सरकारी संसाधनों का सही उपयोग और उचित देखरेख न होने के कारण कई सार्वजनिक सुविधाएं खंडहर में तब्दील हो रही हैं। ठेकेदार को अपने कार्य का बिल पास होने तक ही कार्य मे दिलचस्पी होती है और बिल पास होने के बाद जैसे तैसे कार्य पूरा कर दिया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब वार्ड क्रमांक 14 में जितने भी सरकारी कार्य होंगे उनपर पैनी नजर रहेगी ताकि योजनाओ का लाभ सभी को सुचारू रूप से मिल सके।वही उन्होंने कहा कि जल्द ही आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे, ताकि बाजार में आने वाले नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।