नशे में टक्कर मारने वाले चालक की पिटाई, पुलिस ने भेजा कोर्ट

नशे में टक्कर मारने वाले चालक की पिटाई, पुलिस ने भेजा कोर्ट

नीरज गुप्ता संपादक

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां नशे में धुत चालक को स्कूटी सवार महिला ने न सिर्फ पकड़ लिया, बल्कि मौके पर ही उसकी धुनाई भी कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र राठिया (35), पिता स्व. सहस राम राठिया शराब के नशे में कार चला रहा था। लापरवाही के कारण उसने पीछे से एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई। लेकिन घायल होने के बावजूद महिला ने हिम्मत दिखाई और तुरंत ही चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोग भी इस घटना को देखकर हैरान रह गए और महिला की हिम्मत की सराहना की।

पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़कर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया। गनीमत रही कि हादसे में महिला को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना ने संदेश दिया कि लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने वालों को अब जनता से भी सबक मिल सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *