कुनकुरी में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मार्च को,एम्स के विशेषज्ञ करेंगे इलाज
जशपुर: जिले के कुनकुरी सलिया टोली कॉलेज ग्राउंड में स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 08 मार्च 2025 को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जशपुर द्वारा आयोजित किया गया है।इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहेंगे।
एम्स के विशेषज्ञों की रहेगी उपस्थिति
इस स्वास्थ्य शिविर में एम्स (AIIMS) के सभी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे। यदि किसी मरीज का तत्काल इलाज संभव नहीं होता है, तो उसका एम्स में ऑनलाइन पंजीयन कर रेफर किए जाने की भी व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य सुविधा का बड़ा अवसर
यह शिविर उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और उपचार की आवश्यकता है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रहा है।