


तालाब में डूबने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
केरजू/कांसाबेल।ग्राम पंचायत केरजू में कल शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और स्तब्धता में डुबो दिया। खेल-खेल में दो मासूम बच्चों की जिंदगी खत्म हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 वर्षीय आरव अग्रवाल (पिता नवीन अग्रवाल) और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल (पिता संजय अग्रवाल) अन्य दोस्तो के साथ खेलने के दौरान घर के पास स्थित तालाब में अपनी अपनी साइकिल धोने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे फिसल गए और डूबने लगे। दूसरे बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें बेहोशी की हालत में कांसाबेल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने की वजह से परिजनों द्वारा अंबिकापुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी ।बता दे कि आरव और अंश, जो अड़ोसी-पड़ोसी थे, हमेशा साथ रहते और खेलते थे। इस घटना ने उनके परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है।ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

