“आदर्श प्रशासनिक सेवा को सलाम: पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को भावभीनी विदाई”

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर, 26 जून 2025 – पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को उनके गौरवपूर्ण कार्यकाल की पूर्णता पर बुधवार शाम एक गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में विकासखंड के सभी विभाग प्रमुख, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सुश्री त्रिपाठी ने बीते दो वर्षों के दौरान अपने कार्यकुशल प्रशासन, जनसेवा के प्रति समर्पण और मानवीय संवेदना से क्षेत्र में एक मिसाल कायम की। उनके नेतृत्व में लोकसभा, विधानसभा एवं त्रिस्तरीय चुनावों का सफल संचालन, कानून-व्यवस्था में सुधार, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जन समस्याओं की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित हुई।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों की आंखें नम हो गईं जब उन्होंने कहा, “एसडीएम मैडम ने अपने कर्तव्यबोध और आत्मीय व्यवहार से हम सबका दिल जीत लिया। उनका जाना हमारे लिए एक अभिभावक के जाने जैसा है।”अपने विदाई संबोधन में आकांक्षा त्रिपाठी ने भावुक होकर कहा, “पत्थलगांव की जनता और मेरी टीम का साथ मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और इस अपार स्नेह के लिए मैं हृदय से आभारी हूं।”समारोह के अंत में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका रानी गुप्ता ने समस्त विभागों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रकट किया।समस्त उपस्थित जनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे आगे भी अपने समर्पण और कार्यशैली से जहां भी रहेंगी, वहां विशेष पहचान बनाकर आदर्श स्थापित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *