कोतबा नगर पंचायत में सुमन सुनील शर्मा बने बीजेपी के उपाध्यक्ष, कांग्रेस छोड़ते ही मिली जीत,,अब आगे क्या? कांग्रेस कर सकती है आपत्ति

कोतबा नगर पंचायत में सुमन सुनील शर्मा बने बीजेपी के उपाध्यक्ष, कांग्रेस छोड़ते ही मिली जीत

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर: कोतबा नगर पंचायत में हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में सुमन सुनील शर्मा ने बाजी मार ली। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए सुमन शर्मा को 9 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुमित शर्मा को 7 मत प्राप्त हुए।

चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुमन शर्मा

मंगलवार सुबह शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही सुमन सुनील शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके तुरंत बाद हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई।

नीरज गुप्ता संपादक

अब आगे क्या? कांग्रेस कर सकती है आपत्ति

सुमन शर्मा के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या उनके खिलाफ दल-बदल कानून लागू होगा? अगर छत्तीसगढ़ में नगर निकायों में दल-बदल विरोधी कानून प्रभावी है, तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग या नगर पंचायत प्रशासन में शिकायत दर्ज करवा सकती है।

बीजेपी में उत्साह, कांग्रेस में नाराजगी

। सुमन शर्मा की जीत पर बीजेपी समर्थकों में उत्साह देखा गया, वहीं कांग्रेस खेमे में नाराजगी है। कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बता रही है और आगे की रणनीति तय करने की बात कह रही है।

अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या यह मामला कानूनी पेंच में फंसता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *