परीक्षा में बेहोश हुई बारहवीं की छात्रा, इमरजेंसी में कराया भर्ती
बारहवीं की परीक्षा के दौरान छात्रा बेहोश, अस्पताल में भर्ती

पत्थलगांव। आत्मानंद स्कूल में बारहवीं की परीक्षा देने आई एक छात्रा परीक्षा हाल में प्रश्न पत्र देखने के बाद अचानक बेहोश हो गई। परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षकों ने तुरंत उसे इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। बता दे कि प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आया। परीक्षा केन्द्र पर छात्रा के बेहोश होने की जानकारी शिक्षकों ने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे। पत्थलगांव बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज ने जानकारी दी कि छात्रा अब होश में है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा आज भूगोल की परीक्षा दे रही थी। बेहोशी के कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी, जिससे पूरक परीक्षा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।