खारीझरिया में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

जशपुरनगर:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खारीझरिया में गुरुवार को प्राथमिक शाला अम्बाटोली, कुसुमटोली, खारीझरिया के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से नये शिक्षण सत्र शुभारंभ के अवसर पर शाला प्रवेशोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जहां इस अवसर पर शिक्षकगण, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. प्रवेशोत्सव में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाकर उनके भविष्य की कामना की गई और इस दौरान बच्चों को गणवेश एवम पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया.

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य रजत कुमार तिग्गा, अध्यक्षता मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक अमलावती केरकेट्टा एवं विशेष अतिथि चारों स्कूलों के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे.

प्राचार्य रजत तिग्गा ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की स्कूल में अपने सभी गुरुजनों का सम्मान व आदर भाव की भावना के साथ निष्ठापूर्वक अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास स्कूल से ही होते है. वहीं शुरूवात के शिक्षा अध्यन में प्रमुखता से लगन होनी जरूरी है. इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है. शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. जिससे व्यक्ति न केवल अपना बल्कि समाज और देश का भविष्य भी संवार सकता है. कार्यक्रम का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक शशिकांत सिन्हा ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कुमार तिर्की, प्रदीप तिर्की, अफरोज खान, करुणाकर यादव, राकेश कुमार साहू, तरसिला एक्का, शीतल तिर्की, इग्नाशिया एक्का, जानकी निराला, ममता कायता, संतोषी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व स्कूली बच्चे शामिल रहे.

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *