
अमरदास बंजारे बने ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया //- छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ जिला इकाई राजनांदगांव के जिला प्रभारी बीरेंद्र साहू के अनुशंसा एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति पर छुरिया ब्लाक निवासी अमरदास बंजारे को छुरिया ब्लाक इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ब्लाक अध्यक्ष बनने पर अमर दास बंजारे ने कहा है कि विकासखंड के शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनके द्वारा ब्लाक स्तरीय समस्याओं को लेकर शीघ्र ही अपनी टीम के साथ विकासखंड शिक्षाधिकारी से मिला जाएगा। उक्त नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारीयों राजेंद्र लाड़ेकर, नरेंद्र तिवारी, गायत्री मंडलोई, प्रमोद कुंभकार, संतोष जैन, नारद सहारे, शंभू राम साहू सहित ब्लाक के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी है।