करैत सांप के ज़हर से जूझी 16 वर्षीय युवती की हालत अब स्थिर,एजी हॉस्पिटल में समय पर इलाज से बची जान

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव। भाथुडांड निवासी एक 16 वर्षीय युवती की जान करैत सांप के खतरनाक डसने से खतरे में पड़ गई थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार, युवती बीती रात घर में नीचे सो रही थी, तभी तड़के करीब 3 बजे करैत सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे तुरंत पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन युवती की हालत लगातार बिगड़ती गई। उसकी आंखें बंद होने लगीं, गर्दन अकड़ गई और वह कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। हालत गंभीर होती देख परिजनों ने उसे श्री ए. जी. अस्पताल में भर्ती कराया।यहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ऑक्सीजन और एंटी वेनम देकर इलाज शुरू किया।

करैत सांप का ज़हर तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियों पर सीधा असर करता है, जिससे मरीज़ को बोलने और सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। युवती भी धीरे-धीरे पैरालिसिस की स्थिति में पहुंचने लगी और उसका श्वसन तंत्र पूरी तरह काम करना बंद कर गया। डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा और लगातार निगरानी में रखा। करीब 24 घंटे की गहन चिकित्सा के बाद युवती की हालत में सुधार आया। वह खुद से सांस लेने लगी, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर से हटाया गया। फिलहाल युवती की स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों के अनुसार वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है। परिजनों ने एजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों और समय पर मिले इलाज के लिए आभार व्यक्त किया है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *