जशपुर ब्रेकिंग: सखी सेंटर में 14 वर्षीय बालिका ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जशपुरनगर, 18 मार्च 2025 – जिला मुख्यालय स्थित सखी सेंटर में मंगलवार सुबह 14 वर्षीय नाबालिग बालिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन दिन पहले जशपुर में मिली थी बालिका
मृतिका आस्ता क्षेत्र की रहने वाली थी और तीन दिन पहले जशपुर शहर में अकेले घूमते हुए पाई गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर सखी सेंटर में उसे परामर्श के लिए रखा गया था। लेकिन मंगलवार सुबह करीब 9 बजे, बालिका ने अज्ञात कारणों से बाथरूम में आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में जुटी
आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
➡ यह घटना कई सवाल खड़े करती है कि आखिर वह बालिका तीन दिन पहले शहर में अकेले कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।