भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे प्रवचन

जशपुरनगर, 18 मार्च 2025 – कुनकुरी ब्लॉक के मयाली में 21 से 27 मार्च तक भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत 21 मार्च को विशाल कलश यात्रा से होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
बेलजोरा नदी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा
आयोजन समिति के अनुसार, कलश यात्रा 21 मार्च को सुबह 7 बजे बेलजोरा नदी से प्रारंभ होगी। इस दौरान माता-बहनें पवित्र जल कलश में भरकर यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा गंझार, भंडरी, स्टेट हाईवे-7 होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि शुद्धिकरण और शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा।
श्रद्धालुओं से अपील: परंपरागत वेशभूषा में आएं
आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि महिलाएं भगवा, पीली, लाल या पारंपरिक साड़ी पहनें और पुरुष कुर्ता-पायजामा धारण करें। साथ ही, घर से कलश और नारियल लाने की अपील भी की गई है।
पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिव कथा वाचन
इस सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे। यह आयोजन मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की प्राकृतिक प्रतिकृति के सान्निध्य में किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
व्यवस्थाओं की तैयारी जोरों पर
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और आयोजन समिति ने पंडाल, टेंट, पार्किंग, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की है। आयोजन समिति के स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर शिव महापुराण कथा और कलश यात्रा के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
➡ इस भव्य आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर पुण्य लाभ
अर्जित कर सकते हैं।