Kota-Updete:-निर्विरोध-निर्वाचित-नगर पंचायत-उपाध्यक्ष चुने गए…प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड-पार्षदों ने दी बधाई।-
तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर वार्ड-नंबर 02 से पार्षद चुने गए है प्रदीप कौशिक।
अमृता प्रदीप कौशिक तत्कालीन नगर पंचायत-अध्यक्ष के रूप में अपना पिछला कार्यकाल पूरा कर चुकी है।*
दिनांक:-18/03/2025
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-16 मार्च को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित जिले के अधिकांश बीजेपी विधायकों सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदो के शपथ ग्रहण संपन्न होने के पश्चात…मंगलवार 18 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय में दोपहर 12-बजे नगर पंचायत परिषद के सदस्यों का प्रथम सम्मेलन के साथ साथ कोटा नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हुआ रिटर्निग अधिकारी माया आंचल तहसीलदार कोटा की मौजूदगी में प्रदीप कौशिक नगर पंचायत कोटा के निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष चुने गए निर्वाचन प्रकिया संपूर्ण होने के बाद रिटर्निग अधिकारी ने प्रदीप कौशिक को उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।
*मौजूदा-नगर पंचायत परिषद में बीजेपी की नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित 12-पार्षद निर्वाचित हुए है..वही कांग्रेस के 03 पार्षद ही निर्वाचित हुए है..नगर पंचायत के नव- निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर वार्ड-नंबर 02 से पार्षद चुने गए है.. इससे पूर्व अमृता प्रदीप कौशिक जो कि प्रदीप कौशिक की धर्मपत्नी है, कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपना पिछला कार्यकाल पूरा कर चुकी है।