Kota-Updete:- अनुविभागीय-कार्यालयों में एसडीएम-कोटा का औचक निरीक्षण…कार्यालीन-समय पर 33-अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद।-*

*Kota-Updete:- अनुविभागीय-कार्यालयों में एसडीएम-कोटा का औचक निरीक्षण…कार्यालीन-समय पर 33-अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद।-*

*तैंतीसो को थमाया नोटिस 24-घंटे के अंदर मांगा जवाब..?संतोष जनक जवाब न होने पर एक दिन का कटेगा वेतन।*

*दिनांक:-20/03/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय कोटा के नवपदस्थ डिप्टी- कलेक्टर नितिन तिवारी ने कोटा अनुविभाग के 03-बड़े कार्यालयों का कार्यालयीन समय में सुबह 10-बजे औचक निरीक्षण किया, इस दौरान 33- अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिसके बाद अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारी को शोकॉज-नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।*

*डिप्टी-कलेक्टर नितिन तिवारी द्वारा अनुविभाग के कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थिति को देखते हुए मंगलवार 19 मार्च को जनपद कार्यालय कोटा-परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, तहसील कार्यालय एवं विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय कोटा का सुबह 10 बजे निरीक्षण किया…जिसमें जनपद कार्यालय कोटा के 14 कर्मचारी/अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोटा के 15-कर्मचारी एवं बीआरसी के 04 कर्मचारियों को समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया..सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एक दिवस की वेतन कटौती की कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *