Kota-Updete:- करोड़ों-रुपए का गोदाम निर्माण-कार्य लोकल पेटी कांट्रेक्टर के भरोसे विभागीय-अधिकारी मौके से नदारद।-
*टेंडर-खोलने ही आते है मौजूदा-विभागीय अधिकारी…गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य पर चुप्पी।*
*07-करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण कार्य इससे पूर्व 04-करोड़ के गोदाम निर्माण के कार्य की मौजूदा स्थिति जांच के लायक।*
*दिनांक:-20/03/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड-कोटा:-कृषि उपज-मंडी कार्यालय के पीछे चल रहे करोड़ों रुपए के बड़े बड़े टीन के शेड गोदाम निर्माण-सीसीरोड सहित बाउंड्रीवाल का निर्माण जारी है.. निर्माणधीन-गोदाम सहित अन्य कार्य के दौरान मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारी की जगह लोकल पेटी-कांट्रेक्टर ठेकेदार के भरोसे गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य जारी है..दीवारें की हालत देखकर ऐसा लगता है..की दीवारें पानी के तराई को तरस रही है..सीसी रोड सहित बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भी यही हाल है..?
*हरितछत्तीसगढ का मौके पर पड़ताल:—
*हरितछत्तीसगढ़ ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पाया कि कोटा के ही लोकल पेटी-कांट्रेक्टर ठेकदार द्वारा पूरा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इससे पूर्व में भी बने लगभग 04-करोड़ के गोदाम निर्माण भी लोकल पेटी कांट्रेक्टर द्वारा ही बनाया गया था..? मौजूदा गोदाम की स्थिति को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है..कि नए गोदाम निर्माण की क्या स्थिति रहेगी..? इस पूरे गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य के बारे मे जब सम्बन्धित विभागीय अधिकारी(ई) के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो पहले तो फोन काट दिया गया दुबारा लगाए जाने पर कॉल-रिसीव नहीं किया गया स्वाभाविक है..(ई) जैसे पद पर साहब आसीन हैं, तो जल्दी से जवाब नहीं दे पाते होंगे..नए निर्माण कार्य के टेंडर भी तो होने को है..हो सकता है,..साहब उसी में व्यस्त हो..?
*जीरो-टॉलरेंस के राह पर मौजूदा सरकार:-–
*बहरहाल जीरो टॉलरेंस की बात और काम की बात करने वाली मौजूदा सरकार के विभागीय मातहतों सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियो कर्मठ बेबाक नेताओं सहित स्थानीय विधायक व विपक्षी दल के नेताओं को कोटा नगर में हो रहे इस करोड़ों के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करनी चाहिए आखिरकार करोड़ों की राशि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान की गई है..आम जनता द्वारा दिए गए टेक्स से ही इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य होते है..निर्माण कार्य में सही मॉनिटरिंग होगी तो विधानसभा सत्र के दौरान सवाल जवाब नहीं होगा..फिलहाल इस पूरे निर्माण कार्य पर हरितछत्तीसगढ़ अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा।*