CM से ‘फोन’ पर बात करने लगे बुजुर्ग, माइक पकड़कर बोले – “हेलो, चावल नई मिलत हे सुनथस न विष्णु देव साय!”

पत्थलगांव तहसील कार्यालय में शिकायत करने आए खाड़ामाचा गांव के कुछ ग्रामीणों के साथ ऐसा मजेदार वाकया हुआ, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग पेट पकड़कर हंसने लगे। मामला तब शुरू हुआ, जब मीडिया वाले ग्रामीणों से उनकी परेशानी जानने के लिए बाइट लेने पहुंचे।
नीचे देखे वीडियो
उन्हीं में से एक बुजुर्ग ने जैसे ही माइक देखा, उसे फोन समझ लिया! फिर क्या था – अपने देसी अंदाज में माइक को कान पर लगाकर सीधे बोले, “हेलो, विष्णुदेव साय! हमन का चावल नई मिलत हे… सुनथस न? हमन भूखे मरबो!”
बुजुर्ग तो अपनी बात पूरी गंभीरता से कहते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। “हेलो… हेलो…” कहते हुए बुजुर्ग बार-बार माइक में अपनी शिकायत दोहराते रहे, मानो मुख्यमंत्री से फोन पर लाइव बात कर रहे हों।
इस अनोखी मासूमियत ने तहसील कार्यालय में माहौल हल्का कर दिया। जो लोग शिकायतों की गंभीरता से भरी फाइलों में उलझे थे, वे भी बुजुर्ग की सादगी देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
यह नजारा गांव की उस सीधी-सादी सोच का उदाहरण है, जहां मुख्यमंत्री भी ‘घर के लोग’ समझे जाते हैं। आखिर, गांव वालों की मासूमियत और देसी अंदाज का कोई जवाब नहीं!
देखे वीडियो